Learn and earn knowledge on online and computer technology and many other Topics
Wednesday, May 10, 2023
Basics Of Libre office
Tuesday, December 6, 2022
Libre Office Writer- FORMAT MENU
FORMAT MENU
2. Line Spacing, Increase
Indents, Decrease Indents - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ में Line Spacing and Indents सेट करने का कार्य करते है।
3. Alignment - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ अथवा लाइन को लैफ्ट, राइट, सेन्टर एवं जस्टीफायी इलाइन करने का कार्य करते है।
4. List, Bullets and
Numbering - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के आगे बुलेट एवं नम्बरिगं लगाने का कार्य करते है।
5. Clone Formatting - इस ऑप्शन के द्वारा हम एक पैराग्राफ पर लगायी गई फार्मेटिगं को दूसरे पैराग्राफ पर लगाने का कार्य करते है।
6. Clear Direct
Formatting- इस ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ पर लगाई गई Formatting को हटाने का कार्य करते है।
7. Character, Paragraph,
Bullets & Numbering - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किए हुए पैराग्राफ का फॉन्ट, पैराग्राफ सेट करने एवं उस पर बुलेट एण्ड नम्बरिगं लगाने का कार्य करते है।
8. Page- इस ऑप्शन के द्वारा हम पेज, पेज मार्जिन, पेज orientation इत्यादि सेट करने का कार्य करते है।
9. Title Page- इस ऑप्शन के द्वारा हम पहले पेज पर बनाये गये प्रोजेक्ट का टाइटल देने का कार्य करते है।
10. Comments - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के बारे में कमेन्ट लगाने का कार्य करते है।
11. Column - इस ऑप्शन के द्वारा पेज पर टाइप किए हुए पैराग्राफ को 2 या 2 से अधिक कॉलम मे set का कार्य करते है ।
12. Watermark - इस ऑप्शन के द्वारा हम पेज के बैकग्राउन्ड में ट्रान्सपैरेन्ट रूप में इमेज अथवा टैक्सट लगाने का कार्य करते है।
13. Image- इस ऑप्शन के द्वारा हम लाई गई इमेज को एडिट करने का कार्य करते है।
14. Text box and Shapes - इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाये गये Shape तथा Text Box की एडिटिगं करने का कार्य करते है।
Libre Office Writer- INSERT MENU
INSERT MENU
1. Page Break - इस ऑप्शन के द्वारा हमारा कर्सर पेज पर जी भी स्थान पर होता है वहा से अगला पेज आ जाता है।
2. Image, Chart, Media,
Object, Shape - इस ऑप्शन के द्वारा हम उपरोक्त
आइटमस को पेज में इंसर्ट करने का कार्य करते है।
3. Text from File - इस ऑप्शन के द्वारा हम एम0 एस0 वर्ड अथवा टैक्सट
डाक्यूमेन्ट को अपनी फ़ाइल मे इंसर्ट करने का कार्य करते है।
4. Text Box (F2) - इस ऑप्शन के द्वारा हम फ़ाइल मे टैक्सट बॉक्स बनाने का कार्य करते है।
5. Comment - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के बारे में कमेन्ट (अपने विचार) लिखने का कार्य करते है।
6. Font work/Frame work - इस ऑप्शन के द्वारा हम दि ये गये वर्ड के फार्मेट में अपने द्वारा टाइप किये गये लैटर को परिवर्तित कर सकते है।
7. Hyperlink (Ctrl+K) - इस ऑप्शन के द्वारा हम अलग-अलग प्रोग्रामों में बनाई गई फाइल को अपने प्रोग्राम मे बनाई गई फ़ाइल से लिकं अर्थात जोड़ने का कार्य करते है।
8. Bookmark - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ को किसी भी नाम से मार्क कर देते है और जब भी future में हमें उस पैराग्राफ की जरूरत पड़ती है तो हम इस ऑप्शन के द्वारा उस पैराग्राफ पर दोबारा जा सकते है।
9. Cross Reference - यह ऑप्शन बकु मार्क लगाने के बाद कार्य करता है इस ऑप्शन के द्वारा हम बुकमार्क किये गये पैराग्राफ को अपनी आवश्यकतानुसार स्थान पर पेस्ट कर सकते है।
10. Special Character - इस ऑप्शन के द्वारा हम वह वर्ड इंसर्ट कराने का कार्य करते है जिन्हे हम की-बोर्ड से नहीं बना सकते है।
11. Horizontal Line - इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही जहा भी कर्सर होता है वहा पर एक Horizontal Line इंसर्ट हो जाती है।
12. Footnote/Endnote - इस ऑप्शन के द्वारा हम प्रत्येक पेज के नीचे अथवा पेज के आखिरी में फुटनोट एवं एण्डनोट इंसर्ट करने का कार्य करते है।
13. Table of Contents - इस ऑप्शन के द्वारा हम फ़ाइल मे टाइप की गई Headings
को इंडकेस मे दिखा सकते है अर्थात Page Index बनाने का कार्य करते है।
14. Page Number - इस ऑप्शन के द्वारा फाइल में बनाये गये सभी पेजों पर पेज नम्बर देने का कार्य करते है।
15. Fields- दी गई फील्डस को अपनी जरूरत के मुताबिक इंसर्ट करने का कार्य करते है।
16. Header and Footer - हैडर का मतलब पेज का ऊपरी हिस्सा तथा फूटर का मतलब पेज का निचला हिस्सा और जो कुछ भी हम इसमे लिख देते है वह हमारी फाइल के सभी पेजों पर पहुँच जाता है और किसी भी एक पेज से हटाने पर सभी पेजो से हट जाता है।
17. Envelop - इस ऑप्शन के द्वारा हम इंवलेप अर्थात लिफाफा बनाने का कार्य करते है।