FORMAT MENU
1. Text- इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये टैक्सट को बोल्ड, इटैलिक, अपरकेस, लोवरकेस इत्यादि फार्मेटिगं मे परिवर्तित कर सकते है।
2. Line Spacing, Increase
Indents, Decrease Indents - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ में Line Spacing and Indents सेट करने का कार्य करते है।
3. Alignment - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ अथवा लाइन को लैफ्ट, राइट, सेन्टर एवं जस्टीफायी इलाइन करने का कार्य करते है।
4. List, Bullets and
Numbering - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के आगे बुलेट एवं नम्बरिगं लगाने का कार्य करते है।
5. Clone Formatting - इस ऑप्शन के द्वारा हम एक पैराग्राफ पर लगायी गई फार्मेटिगं को दूसरे पैराग्राफ पर लगाने का कार्य करते है।
6. Clear Direct
Formatting- इस ऑप्शन के द्वारा सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ पर लगाई गई Formatting को हटाने का कार्य करते है।
7. Character, Paragraph,
Bullets & Numbering - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किए हुए पैराग्राफ का फॉन्ट, पैराग्राफ सेट करने एवं उस पर बुलेट एण्ड नम्बरिगं लगाने का कार्य करते है।
8. Page- इस ऑप्शन के द्वारा हम पेज, पेज मार्जिन, पेज orientation इत्यादि सेट करने का कार्य करते है।
9. Title Page- इस ऑप्शन के द्वारा हम पहले पेज पर बनाये गये प्रोजेक्ट का टाइटल देने का कार्य करते है।
10. Comments - इस ऑप्शन के द्वारा हम सिलेक्ट किये गये पैराग्राफ के बारे में कमेन्ट लगाने का कार्य करते है।
11. Column - इस ऑप्शन के द्वारा पेज पर टाइप किए हुए पैराग्राफ को 2 या 2 से अधिक कॉलम मे set का कार्य करते है ।
12. Watermark - इस ऑप्शन के द्वारा हम पेज के बैकग्राउन्ड में ट्रान्सपैरेन्ट रूप में इमेज अथवा टैक्सट लगाने का कार्य करते है।
13. Image- इस ऑप्शन के द्वारा हम लाई गई इमेज को एडिट करने का कार्य करते है।
14. Text box and Shapes - इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाये गये Shape तथा Text Box की एडिटिगं करने का कार्य करते है।
15. Wrap, Arrange, Rotate- यह ऑप्शन इमेज बनाने के बाद कार्य करते है इस ऑप्शन के द्वारा हम टाइप किये गये पैराग्राफ को सेप के चारो ओर रैप करने तथा अरेन्ज एवं रोटेट करने का कार्य करते है।