Friday, June 29, 2018

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति

1. मरूस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
उत्तरः- डांड

2. सीफ है एक...............
उत्तरः- अनुदैध्र्य बालुका स्तूप

3. राजस्थान राज्य में न्यूनतम ग्रीष्मकालीन तापमान आलेखित किये जाने वाला भाग है ?
उत्तरः- दक्षिण पश्चिमी भाग

4. वह भूमि जिसमें कुओं, नहरों, तालाबों और नदियों साधनों के माध्यम से सिंचाई संभव होती है, वह कहलाती है ?
उत्तरः- चाही भूमि

5.   शिखर               स्थान
       सेर---------------सिरोही
    जयगढ़-------------जयपुर
   रघुनाथगढ़----------सीकर
   कुम्भलगढ़---------राजसमन्द

6. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति तथा क्षेत्रफल क्या है?
उत्तरः- 23˚3’ से 30˚12’ उत्तरी अक्षांश तथा 69˚30’ से 78˚17’ पूर्वी देशांतर के मध्य है।
          क्षेत्रफलः- 342239.74 वर्ग किमी.

7. राजस्थान का पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण देशान्तरीय तथा अक्षांशीय विस्तार है-
उत्तरः- 8˚47’ तथा 7˚09’

8. राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पत्ति होती है-
उत्तरः- भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर से

9. 1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है-
उत्तरः- सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा और बाराँ से

10. मावठ किसके द्वारा होती है?
उत्तरः- भूमध्यसागरीय चक्रवातों से