Saturday, June 30, 2018

राजस्थान की वन सम्पदा Page-2

1. किस वृक्ष के पत्तों से बीड़ी बनाई जाती है?
     उत्तरः- तेंदू


2. जंगल की आग से आशय है-
    उत्तरः- पलाश के फूलों से


3. राजस्थान में कितने वन मण्डल है?
     उत्तरः-13 ( क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मण्डल- जोधपुर तथा सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला मण्डल उदयपुर है )


4. राजस्थान में.-
      वन्य जीव अभ्यारण्य---------25
      राष्ट्रीय उद्यान-----------------3
     आखेट निषिद्ध क्षेत्र---------- 33
      जन्तुआलय-------------------5
      मृगवन-----------------------7


5. धामण्ड, करड़ एवं अंजन है-
    उत्तरः- राजस्थान में घास की किस्में


6. अमृतादेवी मृग वन स्थित है-
     उत्तरः- खेजड़ली


7. अमृतादेवी पुरस्कार किससे सम्बन्धित है?
     उत्तरः- वन संरक्षण


8. खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है?
    उत्तरः- दशहरा


9. राजस्थान का राज्य वृक्ष है-
    उत्तरः- खेजड़ी


10. राजस्थान में कौनसी मुख्य वन उपज नहीं मानी जाती है?
     उत्तरः- बाँस