INTRODUCTION OF LIBRE OFFICE
WRITER
इस साफ्टवेयर का पहला संस्करण 25 January, 2011 को आया था। इसका निर्माण ‘‘The Document
Foundation” द्वारा निःशुल्क किया गया है। यह प्रोग्राम सी प्लस प्लस, जावा, और पाइथन लगैं वेज से बना है। इसका प्रकार आफिस सूट है। लिब्रा आफिस एक ओपन सोर्स साफटवेयर है यह सभी प्रकार के आपरेटिगं सिस्टम पर कार्य करने वाला एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है। इसमें फाइल का डिफाल्ट नाम अनटाइटिल-1
होता है तथा इसका extension .odf text
document है जबकि Ms Word में .Doc के नाम से फाइल सेव होती थी। लिब्रा आफिस में एक ही साफटवेयर के अंतर्गत Libre Writer, Libre
Calc, Libre Impress के नाम से साफ्टवेयर होते है जिनसे Questions सी0 सी0 सी0 में पछे जाते है। अगस्त 2019 से सी0 सी0 सी0 परीक्षा में ज़्यादातर प्रशन इसी साफटवेयर से पछे जायेगें।
लिब्रे राइटर ( एम 0 एस 0 वर्ड )
लिब्रा ऑफिस पढ़ने से पहले इसके बेसिक स्ट्रक्चर को समझ लेते है :-
Menu Bar - टाइटल बार के तुरन्त नीचे एक बार होती है जिसमें फाइल, एडिट, व्यू, इन्सर्ट आदि ऑप्शन दि ये होते है जिन्हें हम मीनू बार के नाम से जानते है।
Standard Bar- यह बार मीनू बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में कट, कापी, पेस्ट इत्यादि ऑप्शन दि ये होते है।
Formatting Bar- यह बार स्टैन्डर्ड बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में फॉन्ट, फॉन्ट साइज, फॉन्ट कलर इत्यादि ऑप्शन दि ये होते है।
Ruler Bar- यह बार फारमेटिगं बार के नीचे स्केल की तरह दिखायी देती है इस बार के द्वारा हम पेज की मार्जिन को सेट करने का कार्य करती है।
Status Bar- यह बार विन्डो में सबसे नीचे की ओर होती है यह बार ऊपर किये जाने वाले सभी कार्य का स्टेटस शो करती है जैसे फाइल में कितने पेज है, कितने वर्ड है इत्यादि ।