Tuesday, December 6, 2022

Libre Office Writer- File Menu

 

Libre Office Writer Menu Bar

 File Menu


1. New :- (Ctrl+N)- इस ऑप्शन के द्वारा हम नई फाइल बनाने का कार्य करते है।

2. Open :- (Ctrl+O)- इस ऑप्शन के द्वारा हम पहले से बनी हुई फाइल को खोलने का कार्य करते है।

3. Recent Document - इस ऑप्शन के द्वारा हम हाल ही बनाई गई फाइल को खोलने का कार्य करते है।

4. Close (Ctrl+W)- इस ऑप्शन के द्वारा हम खुली हुई फाइल को बन्द करने का कार्य करते है।

5. Wizard (Letter, Fax, Document Converter) -इस ऑप्शन के द्वारा हम नया लैटर बनाने तथा लिब्रे ऑफिस राइटर में बनाई गई फाइल को वर्ड, एक्सल और पावर पाइन्ट में कन्वर्ट करने का कार्य करते है।

6. Template (Open/Save Template)- इस ऑप्शन के द्वारा हम लिब्रे आफिस प्रोग्राम में पहले से बनी हुई टेमपलेट को खोलने अथवा बनाई गई फाइल को टैम्पलेट के रूप में सेव करने का कार्य करते है।

7. Save (Ctrl+S) - इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाई गई फाइल को सेव करने का कार्य करते है।

8. Save As, Save All, Save Copy (Ctrl+Shift+S)- इस ऑप्शन के द्वारा हम पहले से सेव फाइल का नाम तथा लोकेशन बदलने का कार्य करते है।

9. Export, Export as a PDF:- इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाई गई फाइल को किसी अन्य लोकेशन, नार्मल अथवा पी0 डी0 एफ 0 फाइल बनाकर भेजने का कार्य करते है।

10. Preview in Web Browser - इस ऑप्शन के द्वारा हमें यह पता चलता है कि अगर हम इस फाइल को वेब ब्राउजर/इंटरनेट पर देखेंगे तो यह किस प्रकार से दिखाई देगी।

11. Print Preview (Ctrl+Shift+O)- इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाई गई फाइल का प्रिन्ट निकालने से पहले उसका प्रि व्यू देखने का कार्य करते है कि फाइल प्रिन्ट होकर कागज पर किस प्रकार से आयेगी।

12. Print:- (Ctrl+P)- इस ऑप्शन के द्वारा हम बनाई गई फाइल को प्रिन्टर की सहायता से प्रिन्ट करने का कार्य करते है।

13. Printer Settings - इस ऑप्शन के द्वारा हमे जिस भी प्रिन्टर से प्रिन्ट निकालना होता है उस प्रिन्टर को सेट करने का कार्य करते है।

14. Exit (Ctrl+Q) - इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही लिब्रा आफिस प्रोग्राम बन्द करने का कार्य करते है।

INTRODUCTION OF LIBRE OFFICE WRITER

 

INTRODUCTION OF LIBRE OFFICE WRITER

इस साफ्टवेयर का पहला संस्करण 25 January, 2011 को आया था। इसका निर्माण ‘‘The Document Foundation” द्वारा निःशुल्क  किया गया है। यह प्रोग्राम सी प्लस प्लस, जावा, और पाइथन लगैं वेज से बना है। इसका प्रकार आफिस सूट है। लिब्रा आफिस एक ओपन सोर्स साफटवेयर है यह सभी प्रकार के आपरेटिगं सिस्टम पर कार्य करने वाला एक एप्लिकेशन साफ्टवेयर है। इसमें फाइल का डिफाल्ट नाम अनटाइटिल-1 होता है तथा इसका extension .odf text document है जबकि Ms Word में .Doc के नाम से फाइल सेव होती थी। लिब्रा आफिस में एक ही साफटवेयर के अंतर्गत Libre Writer, Libre Calc, Libre Impress के नाम से साफ्टवेयर होते है जिनसे Questions सी0 सी0 सी0 में पछे जाते है। अगस्त 2019 से सी0 सी0 सी0 परीक्षा में ज़्यादातर प्रशन इसी साफटवेयर से पछे जायेगें।

 

लिब्रे राइटर ( एम 0 एस 0 वर्ड )

लिब्रा ऑफिस पढ़ने से पहले इसके बेसिक स्ट्रक्चर को समझ लेते है :-


Title Bar
- यह सभी प्रोग्रामों में सबसे ऊपर की ओर होती है इसे टाइटल बार इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बार में उस प्रोग्राम का नाम लि खा होता है जिसे हम प्रयोग कर रहे है तथा राइट हैन्ड साइट पर तीन बटन दि ये होते है जिनके नाम मिनीमाइज, मैक्सीमाइज एवं क्लोज होते है।

Menu Bar - टाइटल बार के तुरन्त नीचे एक बार होती है जिसमें फाइल, एडिट, व्यू, इन्सर्ट आदि ऑप्शन दि ये होते है जिन्हें हम मीनू बार के नाम से जानते है।

Standard Bar- यह बार मीनू बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में कट, कापी, पेस्ट इत्यादि ऑप्शन दि ये होते है।

Formatting Bar- यह बार स्टैन्डर्ड बार के तुरन्त नीचे होती है इस बार में फॉन्ट, फॉन्ट साइज, फॉन्ट कलर इत्यादि ऑप्शन दि ये होते है।

Ruler Bar- यह बार फारमेटिगं बार के नीचे स्केल की तरह दिखायी देती है इस बार के द्वारा हम पेज की मार्जिन को सेट करने का कार्य करती है।

Status Bar- यह बार विन्डो में सबसे नीचे की ओर होती है यह बार ऊपर किये जाने वाले सभी कार्य का स्टेटस शो करती है जैसे फाइल में कितने पेज है, कितने वर्ड है इत्यादि